महुदा/Dhanbad: शनिवार सुबह सांसद ढुलू महतो कपुरिया स्थित फुटबॉल मैदान पहुंचे, जहां ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा युवाओं को डिफेंस सेक्टर में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिए जाने की प्रक्रिया से रूबरू हुए। सांसद ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली और उन्हें कड़ी मेहनत व ईमानदारी से लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा, “मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। आप सभी पूरी निष्ठा से तैयारी करें, सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।” उन्होंने केंद्र के संचालन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
Read More: पहलगाम आतंकी हमला, स्केच से मिलते हुए शक्ल वाले तीन युवक हिरासत में
बताते चलें कि ग्रामीण फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक रंजीत दसौंधी, टाटा स्टील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गांव-गांव जाकर युवाओं को डिफेंस सेवाओं के लिए तैयार करने का संकल्प लिया है।
प्रशिक्षक रंजीत दसौंधी ने बताया कि अब तक सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 50 से अधिक युवक-युवतियां डिफेंस सेक्टर और पुलिस विभाग में चयनित होकर देशभर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर युवाओं के सपनों को साकार करने में मदद कर रहे हैं।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, पंसस संजय भट्ट, जितेश रजवार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






