Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार को भीषण मुठभेड़ हुई। यह एनकाउंटर जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में हुआ, जहां झारखंड पुलिस और 209 कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
Read More-5 साल बाद मिस्ट्री मर्डर का खुलासा, इस छोटेे से वजह ने ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। बरामद सामानों में SLR और .303 राइफलें, सैकड़ों जिंदा कारतूस, जिलेटिन पैकेट, डिटोनेटर, लैपटॉप, रेडियो सेट और नक्सली साहित्य शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इन सामग्रियों की बरामदगी इस बात का संकेत है कि नक्सली किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।
Read More-ट्यूशन पढ़ने निकले छात्र का खदान से शव मिलने से मची हड़कंप, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
एसपी अमित रेणु ने कहा कि बरामद लैपटॉप और रेडियो सेट से नक्सलियों की ताजा गतिविधियों और नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नक्सलियों के लिए बड़ा झटका बताया है। फिलहाल सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।












