धनबाद: आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह स्नातक प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) की तैयारियों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने परीक्षा के निष्पक्ष और कदाचार मुक्त संचालन हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के निर्देशानुसार नीट यूजी परीक्षा इस बार पेन और पेपर मोड में ली जाएगी। परीक्षा केवल एक ही पाली में, दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी।
उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षा के दौरान सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, परीक्षा सामग्रियों के सुरक्षित परिवहन के लिए सशस्त्र बल और मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति का आदेश दिया गया है।
उपायुक्त ने एनटीए कॉर्डिनेटर को निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों का पूर्व निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय, पावर बैकअप, और सीसीटीवी जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था समय पर पूर्ण कराई जाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अलग से सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित कर, परीक्षा के समय निगरानी सुनिश्चित करने की बात भी कही गई।
इसके अलावा, उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक कुमार झा एवं एनटीए के समन्वयक भी उपस्थित थे।






