Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले बम धमाके से जुड़े मामले में जांच एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस मामले से जुड़ी तीसरी कार (Maruti Brezza) गुरुवार को फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से बरामद की गई। सूत्रों के अनुसार, यह कार डॉक्टर शाहीन सईद के नाम पर पंजीकृत है और यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज के अंदर पार्किंग में खड़ी मिली।
मौके पर बम स्क्वॉड टीम और जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच टीम पहुंची है, जो वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में शक जताया जा रहा है कि इस कार का इस्तेमाल धमाके की साजिश से जुड़े लॉजिस्टिक सपोर्ट या विस्फोटक सामग्री की ढुलाई में किया गया हो सकता है।
इससे पहले बुधवार रात जांच एजेंसियों ने एक लाल EcoSport कार को बरामद किया था, जो दिल्ली के राजौरी गार्डन आरटीओ में रजिस्टर्ड थी और फरीदाबाद सीमा से सटे खंडावली गांव में एक फार्महाउस के बाहर खड़ी मिली थी। यह कार आरोपी डॉक्टर उमर उन नबी के करीबी के नाम पर थी।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में खड़ी 30 से अधिक कारों की जांच की जा चुकी है। सभी वाहनों के ओनरशिप डॉक्यूमेंट और आरटीओ रिकॉर्ड का मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी फुटेज, गेट एंट्री रिकॉर्ड और स्टाफ मूवमेंट डिटेल्स भी जब्त कर लिए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यह पूरा मामला अब मल्टी-एजेंसी जांच (Multi-Agency Probe) के दायरे में है। एनआईए, जम्मू-कश्मीर पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फरीदाबाद पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं। वहीं, धौज और खंडावली क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।












