Sports : न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ कीवी टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।
Read More-200 बमो से 26/11 जैसी हमले की थी प्लानिंग, लाल किला ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 21 रन तक चार विकेट खो दिए थे। जैकब डफी ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि काइल जेमिसन ने शुरुआती झटका दिया।
डफी बने मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज
हालांकि रोस्टन चेस (38) और रोमारियो शेफर्ड (37) ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 140 रनों तक पहुंचाया, लेकिन टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई।
Read More-Breaking News : कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर
जवाब में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉन्वे (नाबाद 47) और टिम रॉबिन्सन (45) ने दमदार शुरुआत दी। रचिन रवींद्र और मार्क चैपमैन ने भी उपयोगी पारियां खेलते हुए 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डफी को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।











