मैथन: निरसा थाना क्षेत्र में 3 मई की रात करीब 2 बजे पिठाकियारी गांव में आपसी रंजिश के चलते हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी सुजीत रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में सागर मल्लाह नामक युवक घायल हुआ था, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी थी.
गंभीर हालत में पहुंचाया थाने
निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने बताया कि घायल सागर मल्लाह को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में थाना पहुंचाया, जहां से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. शुरुआती जांच में वह बयान देने की स्थिति में नहीं था, जिसके चलते उसके पिता के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
Read more : विराट कोहली को नहीं चुनना चाहते थे विजय माल्या, वजह पूछने पर कहा, उनसे बेहतर ..
इस मामले में सुजीत रविदास, राज रविदास, राम रविदास और राहुल रविदास को नामजद किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गठित टीम ने सुजीत रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सागर मल्लाह के पैर में फंसी गोली को गुरुवार को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया. इसके बाद चिकित्सकों की सलाह पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया, जिसमें उसने बताया कि उसने सुजीत रविदास को अपनी आंखों से गोली चलाते देखा. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.












