Ranchi Breaking News: रांची स्थित RIMS परिसर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थानीय समर्थन में आई Nisha Bhagat ने प्रशासन के बुलडोजर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रभावित रैयतों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की मांग
अधिकारियों के अनुसार, जब घरों को तोड़ने की कार्रवाई जारी थी, Nisha Bhagat ने मौके पर बैठकर घरों को नहीं तोड़ने की मांग की और प्रशासन से कहा कि आदेश उन्हें कागज पर दिखाया जाए। उन्होंने प्रभावित रैयतों के लिए मुआवजा और पुनर्वास की भी मांग की।
बुलडोजर के सामने बैठी Nisha Bhagat
विरोध के दौरान Nisha Bhagat बुलडोजर के सामने बैठ गईं और कार्रवाई रोकने की कोशिश की। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें बल प्रयोग के जरिए हटाया और बरियातू थाना ले जाकर हिरासत में लिया।
स्थानीय लोग इस कार्रवाई से नाराज
गौरतलब है कि RIMS परिसर में अतिक्रमण हटाने का अभियान पिछले एक हफ्ते से चल रहा है, जिसमें कई घरों को तोड़ा जा चुका है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई से नाराज हैं, लेकिन प्रशासन का कहना है कि यह अभियान हाई कोर्ट के आदेश के तहत जारी है।
Read more- रांची के दो युवा क्रिकेटरों को मिला बड़ा मंच, IPL 2026 नीलामी में लगी करोड़ों की बोली












