Ranchi : मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता को दीपावली के मौके पर करोड़ों रुपए की योजना का सौगात मिली है. करीब 10 साल से बहुप्रतीक्षित सोसई ग्रामीण जलापूर्ति पाईप शिफ्टिंग योजना और चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम परिसर में करोड़ों की लागत से गेस्ट हाउस, चहारदीवारी का निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण का शिलान्यास राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया.
40 साल के बाद चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम का स्वरूप बदलने जा रहा है
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की विशेष रूप से उपस्थित रहें. जलापूर्ति योजना से मांडर प्रखंड के 4 पंचायतों के 8 गांव में रहने वाले 4 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजलापूर्ति का लाभ मिल सकेगा. जबकि करीब 40 साल के बाद चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम का स्वरूप बदलने जा रहा है.
इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि NHAI के द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पेयजलापूर्ति योजना को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद से लंबा जद्दोजहद करना पड़ा. रांची से लेकर दिल्ली तक कई स्तर पर बैठक और वार्ता के बाद योजना स्वीकृति की सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इस योजना से करीब 4 हजार परिवार के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच पाएगा. उन्होंने कहा कि मांडर का विकास के साथ बेहतरी की सोच लेकर वो आगे बढ़ रहीं है ताकि बदलाव सुनिश्चित हो सके.
मांडर क्षेत्र का विकास और बेहतरी का जारी रहेगा काम-शिल्पी नेहा तिर्की
मंत्री ने चान्हो प्रखंड के सोनचिपी टाना भगत आश्रम परिसर में करोड़ों की लागत से गेस्ट हाउस, चहारदीवारी का निर्माण के साथ सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलते हुए टाना भगतों ने देश के स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सरकार की योजनाओं की बात करें तो इन्हें वो लाभ नहीं मिला, जिसके ये हकदार है. पहले टाना भगतों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं था, पर अब बाबा बंधु तिर्की की अगुवाई में टाना भगतों की समस्या का समाधान हो रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले गाय-बकरी या लोगों के सामान की चोरी होती थी, लेकिन अब वोट चोरी का खेल चल रहा है. बिहार में मतदाताओं के नाम चुनाव से पहले मतदाता सूची से काट दिए गए. महाराष्ट्र में वोट चोरी का खुलासा हो चुका है. संविधान को बचाने और वोट चोरों को गद्दी से उतारने की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहें है. नया भारत में राहुल गांधी नया गांधी की भूमिका में लड़ाई लड़ रहें है.
हम कोई गाजर-मूली नहीं की कोई उखाड़ कर फेंक देगा-बंधु तिर्की
इस मौके पर पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. फिर से एक बार इस आश्रम की रौनक लौटने जा रही है. उन्होंने कहा कि टाना भगत विकास प्राधिकार बना हुआ है. लेकिन सही तरीके से संचालन के लिए पुनर्गठन करने की जरूरत है. प्राधिकार में टाना भगतों को निर्णायक पद देने की जरूरत है. चेयरमैन के तौर पर टाना भगत को होना चाहिए. समाज को एकजुट होकर अपने हक अधिकार की एक और लड़ाई को लड़ना होगा.
बंधु तिर्की ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें उखाड़ फेंकने की बात करते है , लेकिन वो कान खोल कर सुन लें वो गाजर-मूली नहीं है कोई उन्हें उखाड़ कर फेंक देगा. इस मौके पर 8 जिलों के टाना भगत शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में JSLPS के द्वारा निर्गत दो वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
शिलान्यास कार्यक्रम में BDO चंचला कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, बिनोदित तिग्गा, शेरोफिना मिंज, शमीम अख्तर, जमील मल्लिक, जुवेल तिग्गा, नसीम , आबिद , नसीमा , होसे उरांव , चिंतामणि उरांव , के डी गुरु , भुवन टाना भगत, बंधन टाना भगत, जयराम टाना भगत , बहादुर टाना भगत , उपेंद्र टाना भगत , शिव उरांव , प्रखंड अध्यक्ष इस्तियाक , सज्जाद अंसारी , मुजीबुल्ला, दिलीप सिंह, महादेव उरांव, अजीत सिंह, जुल्फेकार, जगदीश गोप, दशमी टाना भगत, सरिता, प्रियंका, सुजीत शाही, यास्मीन उपस्थित थे.












