धनबाद: वासेपुर का इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप उठा। शनिवार देर रात बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आरा मोड़ के पास हुई फायरिंग की घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
read more: बाबूलाल मरांडी ने आखिर क्यों कहा – 21वीं सदी में भी 18वीं सदी जैसे हैं झारखंड के हालात
घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद
सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, बैंक मोड़ और भूली ओपी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से फायरिंग करनेवालों की पहचान में जुट गई है। डीएसपी नौशाद आलम ने पुष्टि की कि घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस मिला है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। पूछताछ में सानू खान के बेटे समेत कई अन्य नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
read more: Crime News : रांची DC मंजूनाथ भजंत्री नाम पर बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी
जुए से जुड़ा है मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह विवाद गेसिंग (जुए) से जुड़ा हो सकता है। कुछ अज्ञात लोग उनके घर के सामने आकर धमकी देते हुए फायरिंग कर गए, जिससे क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
read more: खूंटी: अपराधियों ने ग्राम प्रधान को घर में घुस कर मारी गोली, मौके पर हुई मौत







