Jharkhand News: झारखंड में 15 दिसंबर से धान की सरकारी खरीद की शुरुआत हो गई है। इस वर्ष राज्य सरकार ने किसानों से ₹2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करीब 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया है। इस बार बंपर पैदावार के चलते किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है।
750 से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान की सरकारी खरीदी जारी
राज्यभर में 750 से अधिक धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है। रांची के नामकुम अंचल कार्यालय में मौजूद केंद्र पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक, धान की खरीद पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जाएगी। सबसे खास बात यह है कि किसानों को पहली बार धान बेचने के बाद 48 घंटे से लेकर अधिकतम 7 दिनों के भीतर एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान सीधे DBT के माध्यम से किसानों के खाते में पहुंचेगा। अधिकारी ने बताया कि धान की तौल, सत्यापन और अपलोड की प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे किसानों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
समय पर भुगतान से सुधरेगी किसानों की आर्थिक स्थिति
वहीं कुछ किसानों का कहना है कि धान खरीद की शुरुआत नवंबर के दूसरे सप्ताह से हो जानी चाहिए थी, हालांकि अब सरकार की इस पहल से उन्हें बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और उचित दाम पर धान बेचने का भरोसा भी बढ़ा है। तो कुछ किसान ऐसे भी मिले जिन्होंने ने सरकार के उदासीनता के चक्कर में उन्होंने अपना धन पहले ही बिचौलियों को भेज दिया है। तो कुछ का कहना था कि अगर 3000 रुपए अगर क्विंटल धन की जाती तो उनके लिए काफी राहत की बात होती। वहीं कुल मिलाकर, सरकार की यह व्यवस्था किसानों के लिए राहत लेकर आई है और समय पर भुगतान से उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
Read more- Jharkhand News: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, राज्य में सुबह 4 बजे तक खुलेंगे बार












