पहलगाम में हुए हादसे ने पूरे देश को शोक में डाल दिया है. इस घटना में 26 पर्यटकों की जान चली गई. जिससे उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ऐसे समय में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक साहसिक और मानवीय कदम उठाया है.
डॉ. अंसारी ने घोषणा की है कि वे अपने चार महीने का वेतन शहीद परिवारों को देंगे. उन्होंने कहा, “यह मेरा फर्ज है, परिवारों के दुख में उनके साथ खड़ा रहना.” इस फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है. झारखंड समेत पूरे देश में लोग डॉ. अंसारी की दरियादिली की प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “शहीदों का बलिदान अमूल्य है. परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं.” डॉ. इरफान अंसारी का यह कदम अन्य नेताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल बन गया है.
बता दें, अपने सोशल मीडिया X पर इरफान अंसारी ने लिखा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किया गया हमला न केवल मानवता पर हमला है बल्कि उन्होंने भारत की आत्मा और प्रत्येक भारतवासी पर हमला किया है. इस घटना ने मुझे काफी अंदर तक झकझोर दिया है. मैंने फैसला लिया है कि शहीद परिवारों को “मैं अपने 4 महीने का वेतन श्रद्धांजलि के तौर पर दूंगा” यह मेरा फर्ज है कि मैं पीड़ित परिवारों के इस दुख में उनके साथ खड़ा रह सकूं. शहीदों का बलिदान अमूल्य है. परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं.






