जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है. और वहां के लोग भी अब तक देह्सत में है. भारत के लोगो में पहलगाम को लेके एक डर सा बैठ गया है. वहां से लौटे लोग आज भी वो मंज़र के बारे में सोचके घबरा जाते है. सुरक्षित लौटे पर्यटकों में धनबाद के व्यक्ति गोयल भी थे. उन्होंने कहा की वो जम्मू कश्मीर में परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियाँ मनाने गए थे , और आज जब वो उस मंजर के बारे में सोचते है तो डर जाते है. उन्होंने कहा की अब शायद वो कभी पहलगाम नहीं जा पाएंगे . गोयल ने बताया की जब ये आतंकी हमला हुआ तब वो परिवार के साथ पहलगाम घूम रहे थे और घटनास्थल से सिर्फ 8 किलोमीटर की दुरी पे थे. उन्होंने बताया की इस घटना की खबर उन्हें उनके ड्राईवर से पता चली और ये सुनते ही सब घबरा गए और जान बचाने के लिए हम डायरेक्ट श्रीनगर एअरपोर्ट चले गए. इस दौरान हमें सिर्फ वहां के लोगों के बारे में सोचके डर लग रहा था.
Read More: अरब सागर में गरजी नौसेना की मिसाइलें, देखें वीडियो
एअरपोर्ट पहुचने के बाद भी हम पूरा परिवार बहुत डरे हुए थे और वहा मौजूद लोग के बारे में सोच रहे थे और भगवान् से प्राथना कर रहे थे. गोयल कहते है की इस डर की झलक पूरे परिवार के चेहरे पर साफ साफ़ दिख रही थी. हम डरे डरे दिल्ली पहुचे. उस आतंकी हमले का असर हमारे दिलो जान में इस तरह से बस गया है की हम शायद दोबारा कभी कश्मीर न जा पाए.







