Patna : “ये बिहार है गुरू, यहां बात-बात पर कट्टा तान दिया जाता है” — यह लाइन अक्सर फिल्मों में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन अफसोस की बात है कि बिहार के कुछ युवा इसे हकीकत मान बैठे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज, यानी रविवार की सुबह, पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के छात्रों के बीच आपसी झड़प हो गई, और देखते ही देखते हॉस्टल परिसर में बवाल मच गया। यहां तक कि बमबाजी होने की भी खबर सामने आई है। फिलहाल पीरबहोर थाने की पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया है और दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी बरामद की गई है।
Powered by myUpchar
Read More: अरब सागर में गरजी नौसेना की मिसाइलें, देखें वीडियो
Powered by myUpchar
हॉस्टल की तलाशी लेने गई पुलिस तो उड़े होश
मिली जानकारी के अनुसार मिंटू और कैवेंडिश हॉस्टल के छात्रों के बीच सुबह किसी बात को लेकर बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हॉस्टल के कुछ छात्रों ने बताया कि जब दोनों हॉस्टलों के छात्र आपस में भिड़ रहे थे, तभी एक तरफ से छात्रों पर बम फेंका गया। इसके बाद हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं बमबाजी की घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई। हिरासत के बाद जब पुलिस ने हॉस्टल की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने देखा कि हॉस्टल के अंदर बम बनाने वाली कई सामग्री रखी हुई थी, जिसे जब्त कर लिया गया है।
क्या गुंडागर्दी की क्लास लेने आते है छात्र
फिलहाल यह घटना पटना में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि ये छात्र पढ़ाई करने आते हैं या गुंडागर्दी की क्लास लेने? वहीं पुलिस ने अब तक किन-किन छात्रों को हिरासत में लिया है, इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। किस हॉस्टल के छात्रों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया है, इसकी जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले में जानकारी साझा कर सकती है।
Read More: पहलगाम आतंकी हमले से बचके आये शख्स ने कहा, ”दोबारा वहां पैर नहीं रखूँगा”
पहले भी हो चुकी है बमबाजी
आपको बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में भी पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, और उस वक्त भी बम फेंके जाने की बात सामने आई थी। दरभंगा हाउस परिसर में हुई उस घटना के बाद छात्र दहशत में आ गए थे।