Desk : पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला है। पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी तरफ से जारी बयान उकासावे वाला और जंग को बढ़ावा देने के समान है। पाकिस्तान ने कहा कि अगर दोनों के बीच युद्ध होता है तो बहुत तबाही होने वाली है। युद्ध में नुकसान दोनों देशों को होने वाला है। अगर युद्ध की शुरुआत होती है तो पाकिस्तान भी चुप नहीं बैठने वाला है।
Read More-यह बाबुओं की नई कारस्तानी है-जमीन म्यूटेशन को लेकर बाबूलाल का तंज
भारत के बयान जंग को न्योता देने के समान है
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होती है तो इसमें पाकिस्तान भी इसका कड़ा जवाब देगा। जारी बयान में भारत के रक्षा मंत्री और सैन्य अधिकारियों पर भी बड़ा हमला बोला है। पाकिस्तान ने कहा कि बड़े अधिकारियों के बयान जंग को न्योता देने के समान है।
भारत खुद आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देता है-पाकिस्तान
वहीं भारत के आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी के पाकिस्तान को नक्से से मिटाने वाले बयान पर जवाब देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो दोनों देशों का मिटना तय है। भारत के द्वारा आतंक को बढ़ावा देने वाले बयान पर पाक ने कहा कि भारत ने खुद को पीड़ित बताकर दशको तक पाकिस्तान को गलत बताया। भारत खुद आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देता है।













