Palamu News: मेदिनीनगर के कचहरी चौक ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों वाहन ओवरब्रिज पर अटक गए और मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इसका असर शनिवार सुबह तक देखा गया, जिससे राहगीरों और स्कूली वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दूसरे ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद दोनों चालक पुलिस को सूचित किए बिना मौके से हटने लगे। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर एक मालवाहक ट्रक में चालक मौजूद मिला, जबकि दूसरे ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार पाया गया।
Read more- रांची RINPAS में बदलाव: डॉ. जयती सिमलई को दोबारा सौंपी गई कमान
क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य जारी
पुलिस का मानना है कि रात के समय घना कोहरा और कम दृश्यता इस हादसे की मुख्य वजह रही। ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पहले जेसीबी की मदद से वाहनों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
Read more- Ranchi News: रांची एयरपोर्ट पर बड़ा खतरा टला, बाल बाल बचें यात्री












