Bihar news: बिहार में नए सरकार के गठन के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई है। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर इस बार इलेक्शन कमीशन के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया गया है,बता दें बिहार में पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने लिया ऐतिहासिक फैसला
एक ओर विपक्ष ईवीएम पर सवाल उठा रहा है, वहीं बिहार में निर्वाचन आयोग ने ईवीएम को लेकर अपना अगला बड़ा कदम बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में पंचायत-चुनाव के इतिहास में पहली बार बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में वोटिंग के लिए मल्टी-पोस्ट EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।
सभी पदों के लिए अलग होंगी मशीनें
सूत्रों के मुताबिक, इस बार चुनाव में मल्टी-पोस्ट EVM लगेगी, यानी कंट्रोल यूनिट (CU) एक होगी, लेकिन छह अलग-अलग बैलेट यूनिट (Ballot Unit) होंगी। यानी मतदाताओं को मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद के लिए छह अलग मशीनों में वोट डालने होंगे।












