National News: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। यह सत्र कुल 19 दिनों तक चलेगा, जिसमें 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र के सुचारू संचालन को लेकर सरकार ने रविवार को नई दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में देश के 36 राजनीतिक दलों के लगभग 50 नेताओं ने हिस्सा लिया और आगामी सत्र को सकारात्मक व प्रभावी बनाने पर चर्चा की।











