Jharkhand News: झारखंड सरकार जहां विभिन्न विभागों में खाली पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज करना चाह रही है, वहीं अफसरशाही की लापरवाही इस काम में रोड़ा अटका रही है. सरकार ने जून 2025 में सभी विभागों से सिविल सेवा के रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी, ताकि इन पदों पर भर्ती के लिए अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) को भेजी जा सके.
सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
लेकिन तीन महीने बाद भी 11 विभागों ने अब तक सूची उपलब्ध नहीं कराई है. इस पर नाराजगी जताते हुए कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
कार्मिक सचिव ने यह भी कहा है कि झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए विभाग अपनी साल-दर-साल की रिक्तियों की गणना कर एक-तिहाई पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचना आयोग को भेजें. साथ ही, सभी प्रस्ताव सक्षम स्तर से अनुमोदित रोस्टर के साथ प्रस्तुत किए जाएं.
Read more- झारखंड सरकार अब आपको रील्स बनाने के लिए देगी 10 लाख रुपए!
11-13वीं जेपीएससी परीक्षा के बाद रिक्त पदों की स्थिति
पद का नाम |
स्वीकृत पद |
खाली पद |
उप समाहर्ता (Deputy Collector) |
801 |
142 |
डीएसपी (DSP) |
194 |
42 |
राज्यकर पदाधिकारी (State Tax Officer) |
193 |
11 |
श्रम अधीक्षक (Labour Superintendent) |
43 |
06 |
उत्पाद निरीक्षक (Excise Inspector) |
37 |
06 |
जिला समादेष्टा (District Commandant) |
25 |
04 |
काराधीक्षक (Jail Superintendent) |
34 |
13 |
शिक्षा सेवा (श्रेणी-2) (Education Service – Category 2) |
145 |
61 |
इन विभागों ने नहीं दी सूची
– गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग/ Department of Home, Prisons, and Disaster Management
– नगर विकास एवं आवास विभाग/ Department of Urban Development and Housing
– वित्त विभाग/ Department of Finance
– वाणिज्यकर विभाग/ Department of Commercial Tax
– उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग/ Department of Excise and Prohibition
– कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग/ Department of Agriculture, Animal Husbandry, and Cooperation
– राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग/ Department of Revenue, Registration, and Land Reforms
– श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग/ Department of Labor, Planning, and Training
– महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग/ Department of Women, Child Development, and Social Security
– स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग/ Department of School Education and Literacy
– सूचना एवं जनसंपर्क विभाग/ Department of Information and Public Relations
पिछले परीक्षा का रिज़ल्ट
जेपीएससी की 11वीं से 13वीं संयुक्त परीक्षा में 342 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इनमें Deputy Collector के 207, DSP के 29, State Tax Officer के 56, Jail Superintendent के 2 और Education Service के 10 उम्मीदवार शामिल हैं.
झारखंड में बड़ी संख्या में सरकारी पद खाली होने से प्रशासनिक कामकाज पर असर पड़ रहा है और बेरोजगारी की समस्या भी गहराती जा रही है. सरकार अब अगले चरण में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दबाव बना रही है.












