Lifestyle News: महिलाओं में Periods एक नेचुरल प्रक्रिया है, जो हर महीने शरीर को स्वस्थ और संतुलित रखने के लिए जरुरी है. अक्सर पूजा-पाठ, यात्रा या शादी-समाहरों के समय महिलाएं चाहती है कि उनके Periodss थोड़े दिनों के बाद आए, इसलिए वे बिना किसी डॉक्टर की सलाह के Periods Delay Pills (मासिक धर्म को रोकने वाली दवाए) ले लेती है.
इन दवाओं में आमतौर पर प्रोजेस्टेरोन हार्मोन होता है, जो आपके शरीर को संकेत देता है कि आप गर्भवती है. इस कारण ओवुलेशन और Periods चक्र अस्थायी रुप से रुक जाता है.
लेकिन ध्यान देः इन पिल्स से थोड़ी देर के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन इन के लगातार या बार-बार इस्तेमाल से आपके शरीर पर गहरा असर पड़ सकता है.
चलिए जानते है क्या-क्या परेशानियां होती हैः
हार्मोनल बदलाव
इन गोलियों से शरीर के हार्मोन बिगड़ सकते है. इसका नतीजा ये है कि मूड खराब रहना, चिड़चड़ापन होना, वजन बढ़ना या शरीर में सूजन जैसी दिक्कते हो सकती है.
Periods का गड़बड़गना
इन दवाओं के बाद कभी Periods जल्दी आ सकते है या फिर देर से भी आ सकते है. इससे आपका पूरा मासिक चक्र असंतुलित भी हो सकता है.
सिरदर्द और थकान
कई महिलाओं को सिरदर्द, उलझन, थकान या उल्टी जैसी समस्य महसूस होती है. कुछ को हल्का बुखार या शरीर में भारीपन भी होता है.
Read more- Ranchi ODI 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की टिकट दरें जारी, दाम ₹1200 से ₹12,000 तक!
खून के थक्के बनने का खतरा
ज्यादा इस्तेमाल से खून के थक्के (Blood Clot) बनने का खतरा बढ़ जाता है. खासकर अगर कोई महिला धूम्रपान करती है या उसका वजन ज्यादा है, तो जोखिम और भी बढ़ जाता है.
फर्टिलिटी पर असर
बार-बार ये दवाएं लेने से ओवुलेशन यानी अंडाणु बनने की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है, जिससे आगे चलकर गर्भधारण में दिक्कत हो सकती है.
क्या करें ?
- Periods रोकने के लिए किसी गोली का सेवन करने से पहले हमेशा gynecologist ( गाइन डॉक्टर) से सलाह लें.
- खुद से कोई दवाई लेना, दवाई खरीदकर बिना सलाह के सेवन करन स्वास्थ के लिए जोखिम-भरा हो सकता है.
- अगर Periods अनियमित हो जाए, ज्यादा दर्द या थकान महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Periods Delay Pills बस कुछ समय के लिए राहत तो देती है, लेकिन शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया में बार-बार दखल देना कभी भी सही नहीं होता है. थोड़ी असुविधा से बचने के लिए अगर आप अपने शरीर को नुकसान पहुंचा ले तो ये सोदा घाटे का होगा. इसलिए समझदारी यही है कि किसी भी दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें, अपनी सेहत को सबसे पहले प्राथमिकता दें और शरीर के नैचुरल रिदम को अच्छी तरह चलने दें.
Read more- दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी सफलता: DNA रिपोर्ट से आतंकी डॉक्टर उमर नबी की हुई पुष्टि












