Bihar News– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में पहुँचे और वहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर राज्य को 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी परियोजनाएँ सौगात दीं.
स्वागत और कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार सुबह दरभंगा एयरपोर्ट पर उन्हें मिले भव्य स्वागत के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा मोतिहारी पहुंचकर समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उप मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय व राज्य मंत्री, सांसद उपस्थित थे.
4 नई “अमृत भारत एक्सप्रेस” का उद्घाटन
PM मोदी ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया:
- पटना (राजेंद्र नगर)–नई दिल्ली
- बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार
- दरभंगा–लखनऊ (गोमतीनगर)
- मालदा टाउन–लखनऊ (गोमतीनगर)
कुल 7,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ
स्टेशन और ट्रेन वर्क्स
- दरभंगा–नरकटियागंज रेल ट्रैक के दोहरीकरण (₹4,079 करोड़) – शिलान्यास
- पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत ट्रेनों के रख-रखाव ढांचे (₹283 करोड़) – शिलान्यास
- दरभंगा–थलवारा एवं समस्तीपुर–रामभद्रपुर (26 किमी) रेल लाइन – उद्घाटन
- भटनी–छपरा (114 किमी) रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग (₹153 करोड़) – शिलान्यास
- इसी रेलखंड में ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन (₹232 करोड़) – उद्घाटन
- समस्तीपुर–बछवाड़ा (34 किमी) में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग (₹53 करोड़) – उद्घाटन
सड़क, IT और ग्रामीण विकास
- ₹1,173 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की शुरुआत
- ₹63 करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी योजनाओं की आधारशिला
- ग्रामीण आवास योजना में ₹162 करोड़
- महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) को ₹400 करोड़ सीधे हस्तांतरण
आईटी पार्क का लोकार्पण
मोतिहारी से ₹10 करोड़ लागत वाले बिहार के दूसरे आईटी पार्क का वर्चुअल लोकार्पण किया गया, जो राज्य में डिजिटल विकास को प्रोत्साहित करेगा.
read more- चाकुलिया रेल हादसा: झाड़ग्राम के पास ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की दर्दनाक मौत
क्यों है ये महत्वपूर्ण?
ये परियोजनाएँ बिहार की कनेक्टिविटी, डिजिटल और ग्रामीण विकास में सुधार लाएँगी. विशेषकर, ट्रेन और सड़क नेटवर्क का मजबूत होगा, डिजिटल बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी, ग्रामीण इलाकों में आर्थिक समावेश होगा.












