Sports: 30 नवंबर को रांची का जेएससीए स्टेडियम भारत-साउथ अफ्रिका वनडे मैच का साक्षी बनेगा। झारखंड सहित आस पास के राज्यों के भी क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। हालांकि टिकट को लेकर कई क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी टिकट बिक्री शुरु होने के साथ ही टिकट खत्म हो गए। इस बीच ब्लैक में टिकट बेचे जाने की भी खबर सामने आई जिस पर रांची पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
छापेमारी कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
बता दें इन आरोपियों का खुलासा स्टेडियम के पास समाग्रह रेस्टोरेंट में छापेमारी में हुआ. गिरफ्तार लोगों में विधानसभा थाना क्षेत्र निवासी अरविंद सिंह, धुर्वा बस स्टैंड के समीप रहनेवाले प्रियांशु राज और जेपी मार्केट विद्यानगर निवासी सुधीर कुमार शामिल हैं। यह जानकारी धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो ने दी।
सात अन्य लोगों पर केस दर्ज
गिरफ्तार आरोपियों के अलावा सात अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है. जिनमें विशाला चिक्की, जितेंद्र जायसवाल, अमित टोबो, संतोष कुमार, ऋतिक कुमार, मनीष कुमार और सुमित कुमार शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने टिकट, एक स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
आरोपियों के पास से टिकट बरामद
पुलिस ने पहले टिकट की कालाबाजारी करते हुए अरविंद और प्रियांशु को रंगे हाथ पकड़ा. दोनों दो हजार का टिकट आठ हजार रुपये में, 1700 का टिकट 4500 रुपये में और 1200 का टिकट तीन हजार रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने अरविंद सिंह और प्रियांशु राज के पास से पांच-पांच टिकट और सुधीर के पास तीन टिकट बरामद किये हैं।













