Gumla News: चैनपुर थाना प्रभारी की कुर्सी संभालने के महज 96 घंटे के भीतर ही थानेदार शैलेश कुमार को एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
रविवार को ही उन्होंने चैनपुर के 22 वें थानेदार के रूप में पदभार ग्रहण किया था। आरोप है कि थानेदार शैलेश कुमार और पूर्व प्रभारी अशोक कुमार पीड़ित जयपाल नायक से निजी घर के लिए ईंट पकाने के एवज में अवैध वसूली का दबाव बना रहे थे।
पीड़ित ने बताया कि वह एक गरीब आदमी है, लेकिन पुलिस वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे। थक-हारकर उसने एसीबी रांची का दरवाजा खटखटाया। बुधवार दोपहर 2:05 बजे एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और थानेदार को रिश्वत के पैसों के साथ ऑन द स्पॉट दबोच लिया। टीम ने 15 मिनट तक उनके आवास की तलाशी ली और 3:10 बजे उन्हें अपने साथ रांची ले गई। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।










