लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कोयला साइडिंग से बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को धर दबोचा है। ये अपराधी कोयला साइडिंग क्षेत्र में हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विश्वनाथ उरांव, फूलचंद खलखो, तुलसी मुंडा, तनवीर अंसारी (सभी रांची निवासी) और संदीप यादव (गुमला निवासी) के रूप में की है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरोह लंबे समय से रेलवे कोयला साइडिंग में वसूली और धमकी की घटनाओं में शामिल रहा है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके संपर्क किन-किन इलाकों में फैले हैं।












