Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची शहर में आवागमन व्यवस्था, नागरिक सुविधाओं और आमजन के जीवन को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने, प्रमुख सड़कों और चौक-चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुचारु करने, बिजली के खंभों पर अव्यवस्थित रूप से लटके तारों को व्यवस्थित करने तथा विभिन्न मार्गों पर अनावश्यक कट्स को बंद करने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और आम नागरिकों की सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उपायुक्त ने बिजली के खंभों पर लटके तारों से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ शीघ्र समन्वय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि तारों को सुव्यवस्थित किया जा सके और शहर की छवि बेहतर बने।
इसके अलावा, टोटो परिचालन से यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसे लेकर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को टोटो संघ के साथ बैठक कर मार्ग निर्धारण, परिचालन अनुशासन और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही टोटो चालकों के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य करने तथा प्रत्येक वाहन के पीछे चालक का नाम और मोबाइल नंबर बड़े अक्षरों में अंकित कराने को भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
प्रशासन का उद्देश्य टोटो चालकों और आम नागरिकों के बीच संतुलन बनाते हुए रांची शहर में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।












