Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को रविवार तक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, सभी विधायक 17 और 18 नवंबर को पटना पहुंचेंगे, जिसके बाद विधायक दल की अहम बैठक आयोजित की जाएगी।
इधर, लोजपा (आर) ने शनिवार को नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में गोविंदगंज से विजयी और प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक में विधायकों ने उपेंद्र कुशवाहा को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दे दिया है।
जानकारी के अनुसार, 18 और 19 नवंबर को एनडीए के सभी घटक दलों की अलग-अलग विधायक दल की बैठकें होंगी। इनमें प्रत्येक दल अपने विधायक दल के नेता का चयन करेगा। इसके बाद एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री पद के नाम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार नई सरकार गठन का दावा पेश करेंगे और राज्यपाल को सभी नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपेंगे। इसके बाद राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण देंगे।
नई सरकार के शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री पहली कैबिनेट बैठक बुलाएंगे, जिसमें 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत को लेकर निर्णय लिया जाएगा। उधर, चुनाव आयोग की ओर से नवनिर्वाचित विधायकों की आधिकारिक सूची आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपे जाने की संभावना है।












