Ranchi News: तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आईं राष्ट्रपति Draupadi Murmu की सुरक्षा व्यवस्था में रविवार शाम बड़ी चूक सामने आई। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लोक भवन की ओर जा रहे राष्ट्रपति के काफिले में किशोरगंज चौक के पास एक स्कूटी सवार के घुस जाने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
राष्ट्रपति Draupadi Murmu के काफिले में घुसा स्कूटी सवार
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लोक भवन तक पूरे रूट को पूरी तरह सील किया गया था। इसके बावजूद जब राष्ट्रपति Draupadi Murmu का काफिला किशोरगंज चौक से गुजर रहा था, उसी दौरान एक स्कूटी सवार अचानक काफिले में शामिल हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार राष्ट्रपति के वाहन से करीब पांच से छह गाड़ियां पीछे काफिले में दाखिल हुआ था।
स्कूटी सवार को किशोरगंज चौक से पहले ही रोका गया
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति Draupadi Murmu के वाहन सहित कई गाड़ियां गुजरने के बाद एक स्कूटी सवार काफिले के बीच आ जाता है। हालांकि, मौके पर तैनात सतर्क पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरगंज चौक से पहले ही स्कूटी सवार को रोक लिया और उसे सड़क किनारे ले जाकर काफिले से अलग कर दिया। इसके बाद राष्ट्रपति का कारकेड सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गया।
इस घटना के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल स्कूटी सवार से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद वह काफिले तक कैसे पहुंचा।
रांची पुलिस ने जारी की स्पष्टीकरण
कुछ न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया पर माननीय राष्ट्रपति की रांची यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक और उनके कारकेड के बीच एक स्कूटी सवार के घुसने की खबरें प्रसारित की जा रही हैं। रांची पुलिस ने इन खबरों को भ्रामक और आधारहीन बताया है। पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि माननीय राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री का कारकेड काफी पहले ही वहां से निकल चुका था। इसके बाद एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त अधिकारी अपनी ड्यूटी समाप्त कर लौट रहे थे, उसी दौरान सड़क पर एक स्कूटी सवार दिखाई दिया, जिसे एहतियातन तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका। जांच में यह सामने आया कि स्कूटी सवार विशेष शाखा का पुलिसकर्मी था, जो आसूचना संकलन के लिए एयरपोर्ट पर प्रतिनियुक्त था और अन्य अधिकारियों की तरह अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि उक्त वाहन किसी भी कारकेड का हिस्सा नहीं था और राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई है। रांची पुलिस ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध हैं।
Read more- Dhanbad News: चोरी हुआ नवजात सुरक्षित, पुलिस की गिरफ्त में आधा दर्जन संदिग्ध












