Crime News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी राज कुशवाह की मां का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राज की मां अपने बेटे की बेगुनाही की गुहार लगाती नजर आ रही हैं. उन्होंने मीडिया और समाज से अपील की है कि उनके बेटे को निर्दोष साबित किया जाए.
“मेरा बच्चा ऐसा नहीं कर सकता” – मां की गुहार
वीडियो में आरोपी की मां कहती हैं कि “मेरा बच्चा बेकसूर है. वह ऐसा कुछ नहीं कर सकता. जब से उसे ले जाया गया है, हमने पानी तक नहीं पिया. मेरी छोटी गुड़िया बार-बार बेहोश हो रही है. अगर कुछ हो गया तो हमें देखने वाला कोई नहीं रहेगा. वो ही पूरे परिवार का सहारा था.”
उन्होंने आगे बताया कि राज कुशवाह ने अपने पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाली रखी थी. वो सुबह न्यूजपेपर बांटने निकलता था और फिर कपड़े की दुकान पर ड्यूटी करता था. बस दो साल हुए थे उस काम को, और अब ये हो गया…
read more- Jharkhand Liquor Scam: ACB के समन के बावजूद कोई क्यों नहीं हो रहा पेश?
अब सोनम से होगी पूछताछ
बता दें, इस केस में राजा रघुवंशी की पत्नी और आरोपी सोनम को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. उसे सोमवार सुबह करीब 6 बजे पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया, जहां से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी और फिर शिलांग ले जाकर उससे पूछताछ की जाएगी.
तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्त में
राज कुशवाह के अलावा इस हत्याकांड में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.









