Ranchi News: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। विकलांग 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला हन्ना तिरु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद अपराधी घर में रखे सभी कीमती जेवरात और सामान लेकर फरार हो गए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
यह घटना सिंह मोड़ स्थित विजेता इंक्लेव की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है।
फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस लूट के उद्देश्य से की गई हत्या की संभावना पर भी जांच कर रही है।













