Ranchi News: सुखदेव नगर थाना की चारदीवारी से सटी सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे करीब 40 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार मंगलवार को इन घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस कार्रवाई की खबर से क्षेत्र में भय और बेचैनी का माहौल है।
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की चिंता बढ़ी
कड़ाके की ठंड के बीच बेघर होने की आशंका ने गरीब और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। नोटिस मिलने के बाद से लोग रातों की नींद खो चुके हैं और अपने आशियाने बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
“30 वर्षों बाद अचानक सभी को उजाड़ना अमानवीय”
झुग्गी में रहने वाले प्रमानंद रजक ने बताया कि वे वर्ष 1994 से अपने परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। उनके अनुसार झारखंड राज्य गठन से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में गरीबों के लिए यहां आवास की व्यवस्था की गई थी। तभी से कई परिवार यहां रहकर जीवन-यापन कर रहे हैं। उनका कहना है कि 30 वर्षों बाद अचानक सभी को उजाड़ना अमानवीय है।
स्थानीय निवासी पुनिया टोप्पो, राजू लोहरा, संजय ठाकुर समेत अन्य लोगों ने बताया कि यदि इस भीषण ठंड में उनके घर तोड़े गए तो उनके सामने गंभीर आवास संकट खड़ा हो जाएगा। पुनिया टोप्पो ने कहा कि बुढ़ापे में न तो उनके पास कोई दूसरा घर है और न ही किराये पर रहने के लिए पैसे।
बुलडोजर कार्रवाई की आशंका से लोगों की आंखों में आंसू
परिवारों का कहना है कि प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए, उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। बुलडोजर कार्रवाई की आशंका से लोगों की आंखों में आंसू हैं और भविष्य को लेकर डर साफ नजर आ रहा है।
Read more- Jharkhand में कोहरे और ठंड की डबल मार, रांची समेत 20 जिलों में अलर्ट












