Ranchi: राजधानी रांची के रातू रोड स्थित एक निजी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। बुधवार को आरोपी शिक्षक और छात्रा के बीच का अश्लील चैट तीन सदस्यीय जांच कमेटी के हाथ लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, चैट में छात्रा लगातार बातचीत को सामान्य रखने की कोशिश कर रही है, लेकिन आरोपी शिक्षक इमोशनल ब्लैकमेल कर अश्लीलता पर उतारू दिखाई दे रहा है। वह कभी छात्रा से फोटो और वीडियो कॉल की मांग करता है, तो कभी मिलने के लिए दबाव डालता है।
आज होगी रिपोर्ट पेश
जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज के निर्देश पर गठित कमेटी में ओरमांझी की BEEO सीमा कुमारी, बोड़ेया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार और बिजुलिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा शामिल हैं। टीम गुरुवार को पूरी जांच रिपोर्ट डीएसई को सौंपेगी।
शिकायत कैसे शुरू हुई?
मालूम हो कि रातू रोड स्थित इस स्कूल की छात्राओं ने शिक्षा सचिव को गुमनाम पत्र भेजकर एक शिक्षक पर छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। शिकायत में यह भी लिखा गया कि आरोपी शिक्षक एक छात्रा को होटल के कमरे तक ले गया था।
मामले की गंभीरता देखते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और DEO व DSE को जांच का निर्देश दिया।
Parents Association की मांग
इस पूरे प्रकरण पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनुज कुमार सिंह से मुलाकात की और बाल अधिकार संरक्षण आयोग से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।
हालांकि प्राचार्य अनुज कुमार सिंह ने कहा कि जिस शिक्षक पर आरोप लगे हैं, उसके खिलाफ पहले से ही पारिवारिक विवाद का मामला भी चल रहा है।












