Ranchi: राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) के पुराने ओपीडी ब्लॉक को अब पूरी तरह बदला जाएगा। झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCCL) ने इसके जीर्णोद्धार के लिए 15 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है।
नए ओपीडी ब्लॉक को अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि मरीजों और डॉक्टरों को बेहतर माहौल मिल सके।
प्रोजेक्ट की बड़ी बातें
- पुराने ओपीडी ब्लॉक का जीर्णोद्धार 1 साल में पूरा करना अनिवार्य।
- एजेंसी को समय सीमा और सभी मानकों को पूरा करना होगा, वरना बिडिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
- मरीजों को नेक्सजेन सॉफ्टवेयर से कंप्यूटराइज्ड प्रिस्क्रिप्शन मिलेगा।
- जांच, इलाज और दवाइयां एक ही फ्लोर पर उपलब्ध होंगी।
- ओपीडी का नया रूप ठीक उसी जगह तैयार होगा जहां वर्तमान में सेंट्रल लैब स्थित है।
पहले रुका था नया ओपीडी कॉम्प्लेक्स का काम
पहले एक नया ओपीडी कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना बनी थी, लेकिन बीच में ही टेंडर रद्द कर दिया गया। लंबे इंतजार के बाद अब पुराने भवन को नया रूप देने का फैसला लिया गया है।
आईपीडी ब्लॉक का जीर्णोद्धार भी जारी
ओल्ड ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी ब्लॉक को भी आधुनिक बनाने की तैयारी है। इसके लिए 276 करोड़ रुपये का काम चयनित एजेंसी को सौंपा जा चुका है। फिलहाल IIT-ISM धनबाद से रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद वहां काम शुरू होगा।












