Kml Sports: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वर्तमान में टेस्ट और टी-20 दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वर्तमान में वो केवल वनडे मैच खेल रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे मैच में रोहित का शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों को देखने को मिला था। लेकिन वनडे से रिटायरमेंट की चर्चा भी काफी अधिक सुनाई दे रही है। हालाँकि, ICC द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। यानी कि रोहित शर्मा दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही 38 साल की उम्र में रोहित वनडे रैंकिंग के सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा पाँचवें भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि रोहित शर्मा पाँचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह स्थान प्राप्त किया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एम.एस. धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल इस पोज़ीशन पर पहुँच चुके हैं। लेकिन रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है, जो अपने आप में काफी बड़ी बात है। ध्यान रहे कि हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में रोहित ने आखिरी मैच में शानदार पारी खेली थी। आखिरी मैच में उन्होंने शतक भी जड़ा था। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में 101 की औसत से 202 रन बनाए थे।
Read more: चौथे साउथ एशियन एथलेटिक्स में भारत का दबदबा, पहले ही दिन 14 मेेडल के साथ टॉप पर
छठे स्थान पर पहुंचे किंग कोहली
ICC रैंकिंग की बात की जाए तो रोहित शर्मा सबसे पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। जबकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। बात की जाए ICC की रैंकिंग की तो इस सूची में ‘किंग कोहली’ का नाम छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे वनडे में विराट ने 74 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।












