बेड़ो: शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बेड़ो की ओर से विजयादशमी की खास उत्सव को लेकर रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में सुका उरांव का बौद्धिक है। बौद्धिक के बाद पथ संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ मांडर भाजपा के युवा नेता सन्नी टोप्पो, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, भाजपा नेता रामनारायण भगत समेत सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।R
Read more: रांची में 20 साल के इंतज़ार के बाद… अब गांव ने खुद ही बना ली सड़क
1925 में हुई थी संघ की स्थापना
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर कार्य विस्तार एवं पंच परिवर्तन जैसे कार्य से समाज परिवर्तन का लक्ष्य लिया है, जो विजयादशमी से प्रारंभ हो रहा है। संघ, संपूर्ण हिंदू समाज को संगठित, समृद्ध एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य 100 वर्षों से कर रहा है। विजयादशमी 1925 को संघ की स्थापना हुई और इस वर्ष विजयादशमी को 100 वर्ष पूरा हो रहा है। इसी को लेकर बेड़ो प्रखंड मुख्यालय में भी शताब्दी वर्ष मनाया गया।
रिपोर्ट. राजू कुमार सिंह







