Ranchi: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, रांची में जनता दरबार लगाया। इस दौरान रांची ही नहीं बल्कि गुमला, कोडरमा और गोड्डा जिलों से भी लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। कुल 58 शिकायतें मंत्री के सामने रखी गईं, जिनमें बिजली बिल और पेंशन से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
अचानक बढ़े बिजली बिल से हड़कंप
जनता दरबार में रांची निवासी हैदर अली ने शिकायत की कि उन्हें अचानक ₹1.34 लाख का बिजली बिल थमा दिया गया है। इसी तरह एक महिला ने भी ₹45 हजार रुपये के बिल का मुद्दा उठाया। लोगों का आरोप है कि स्मार्ट मीटर से बिल की राशि अचानक कई गुना बढ़कर आ रही है।
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस मामले में बिजली विभाग के जीएम से बात कर त्वरित समाधान कराया जाएगा।
पेंशन और मईया सम्मान योजना पर भी सवाल
कई बुजुर्गों ने वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की समस्या उठाई। वहीं रांची की रिजवाना परवीन ने कहा कि उन्हें अब तक मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिला है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का जल्द समाधान कराया जाएगा।
हर महीने लगेगा जनता दरबार
कृषि मंत्री ने कहा—
“कांग्रेस कार्यालय में हर माह जनता दरबार आयोजित होगा। जनता की हर समस्या को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उसका निपटारा कराया जाएगा।”












