Ranchi News: रांची के सदर अस्पताल में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब कैंसर विभाग में भर्ती मरीज उमेश साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाए जाने से मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
Read More- झारखंड में सर्दियों से राहत, कई जिलों में बढ़ा न्यूनतम तापमान
सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और माहौल को शांत कराने का प्रयास किया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी परिजनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते रहे।
अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच की बात कही है, वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।
Read more- बिहार की नई सरकार तैयार! देखें BJP–JDU के सभी मंत्रियों की पूरी लिस्ट













