शादी का दिन हर जोड़े के लिए खास होता है, और इसे यादगार बनाने के लिए लोग अक्सर कुछ अनोखा करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में एंट्री की. दोनों साथ में एक कार के ऊपर खड़े होते है , और उसी वक़्त दुल्हन पटाखों वाली बन्दूक से फायर करदेती है.
दुर्भाग्यवश, चिंगारी दूल्हे की पगड़ी पर आ गिरती है , जिससे दुल्हे की पगड़ी पर आग लग जाती है. इसकी वजह से वहा हलचल मच जाती है. हालांकि, वहां मौजूद लोग तुरंत आग बुझाने में जुट जाते है , और दुल्हे के सर पर जोर जोर से मारना शुरू कर देते है. गनीमत ये रहती है की दुल्हे को ज्यादा कुछ नहीं होता है , बस थोड़ी चोटें आती है, और वह सुरक्षित रहता है . यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
Read More: On कैमरे शख्स ने लड़की के साथ की बदसलूकी, फिर जो हुआ… देखें वीडिया..











