Ranchi: झारखंड में दुग्ध उत्पादन में लंबी छलांग लगाने को तैयारी में है । राज्य में दुग्ध उत्पादन का नया लक्ष्य 10 लाख लीटर प्रति दिन तय किया गया है । इस लक्ष्य को 2029 से पहले तक हासिल करने के लिए JMF जोर लगाएगी । ये बात राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड मिल्क फेडरेशन अंतर्गत त्रिस्तरीय सहकारी संरचना के रीजनल मिल्क यूनियन गठन हेतु जागरूकता सह क्षमता उन्नयन कार्यशाला में कही है ।
Powered by myUpchar
रांची होटवार स्थित मेधा डेयरी के परिसर में आयोजित कार्यशाला में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने श्वेत क्रांति की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज वर्गीज कुरियन के प्रयास और सफलता से सिख लेने की जरूरत है । झारखंड भी उसी श्वेत क्रांति की राह पर आगे बढ़ रहा है । 40 हजार लीटर प्रति दिन से आज 2 लाख लीटर प्रति दिन से ज्यादा दुग्ध उत्पादन भविष्य का बेहतर संकेत है । उन्होंने कहा कि अगले चार साल के बाद JMF को किसानों के माध्यम से संचालित किया जाएगा । NDDB के सहयोग का सफर 2029 में खत्म होने जा रहा है । किसानों के कंधों पर बड़ी जिम्मेवारी आने वाली है और इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा । आज JMF का टर्नओवर 430 करोड़ तक पहुंच गया है जबकि कई दूसरे राज्यों में ये आंकड़ा इससे कही ज्यादा है ।
Powered by myUpchar
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड के किसानों से मुझे काफी अपेक्षा है । अब तक ग्रामीण स्तर पर 170 सोसाइटी का गठन हो चुका है । अब बारी रीजनल स्तर पर सोसाइटी गठन की है । ये एक सेतु के रूप में काम करेगा । विभाग का लक्ष्य राज्य में सिर्फ दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना ही नहीं है बल्कि किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना भी है । किसान कैसे सशक्त होंगे इस पर काम करने की जरूरत है । झारखंड देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जहां गो पालक किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है । राज्य के किसानों के लिए गठबंधन वाली सरकार का दिल और दरवाजा हमेशा खुला है । सहकारिता एक कानून है जिसके साथ जुड़ना आपका मौलिक अधिकार है ।
कांके से कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि राज्य की कृषि मंत्री कृषि , दुग्ध उत्पादन , बाजार _ हाट के सौंदर्यीकरण को लेकर कभी गंभीर है । राज्य में मांग मांग के अनुरूप दुग्ध का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है । राज्य के सभी 5 प्रमंडल यूनियन का गठन कर इसे और बेहतर बनाया जा सकता है । कांग्रेस विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है जबकि राहुल गांधी किसानों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे है । इस मौके पर राकेश कुमार , मनोज तिवारी , अनंदिता वैद्य ( DGM) NDDB , पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।