सिंदरी में डोमगढ़ के खालसा मोड़ स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास 28 टन अवैध कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. जानकारी के अनुसार ट्रक को कोडरमा से कोलकाता ले जाया जा रहा था.
इस को लेकर सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के समीप खड़ी 16 चक्का ट्रक को जप्त किया गया है. वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक चालक रुपलाल कुमार से सवाल पूछें जाने पर चालक ने बताया कि ट्रक पर जोरापोखर थाना क्षेत्र के बरारी दुर्गा मंदिर के निकट कोयला कारोबारी आफताब द्वारा अवैध कोयला लोड किया गया था. ट्रक को कोलकाता ले जाना था. परंतु मालिक द्वारा कोयला का वैध कागजात उपलब्ध नहीं कराने के कारण ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया गया था.
आगे थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक रुपलाल कुमार, ट्रक मालिक राजेश यादव, आफताब और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, ट्रक चालक रूपलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है






