Jharkhand: चक्रधरपुर रेल मंडल के ओडिशा सेक्शन में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। भुवनेश्वर–धनबाद स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02832) सागरा–सोनाखान स्टेशनों के बीच डाउन रेल लाइन पर एक हाथी से टकरा गई। यह हादसा किलोमीटर पोल नंबर 453/24 के पास सुबह करीब 5:15 बजे हुआ।
हादसे का विवरण
- टक्कर के बाद घायल हाथी अप रेल लाइन के किलोमीटर पोल नंबर 453/23 के समीप गंभीर अवस्था में पड़ा मिला।
- रेलवे सूत्रों के अनुसार वन विभाग की ओर से ट्रैक पर हाथियों की मौजूदगी की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, जिससे ट्रेन सामान्य रफ्तार पर थी और चालक उसे रोक नहीं सका।
- टक्कर की तीव्रता से हाथी बगल की पटरी पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
रेल परिचालन पर असर
हादसे के बाद अप, डाउन और थर्ड रेल लाइन पर दो घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। सुबह 7:10 बजे से तीसरी रेल लाइन से परिचालन धीरे-धीरे शुरू किया गया।
- पहली डाउन ट्रेन को बैंकिंग इंजन की मदद से 7:10 बजे गारपोस स्टेशन से और 7:18 बजे सागरा से रवाना किया गया।
- पहली अप ट्रेन को 7:43 बजे सोनाखान से गुजारा गया।
प्रभावित ट्रेनें
- 22358 गया–मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस झारसुगुडा में 09:04 बजे रोकी गई।
- 22839 राउरकेला–भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस झारसुगुडा में 09:16 बजे से रोकी गई।
- 12130 हावड़ा–पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस कलुंगा में 05:45 से 06:44 बजे तक रुकी रही।
- 18005 हावड़ा–जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस सोनाखान में 08:36 से 08:53 बजे तक रुकी रही।
- 12834 हावड़ा–अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस सागरा से 09:34 बजे रवाना की गई।






