धनबाद। धनबाद रेलवे स्टेशन पर खड़ी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (13331) से नल चोरी करने वाले दो चोर और एक कबाड़ी दुकानदार को रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने गिरफ्तार किया है। रेसुब ने तीनों के पास से चोरी की गई रेलवे संपत्ति भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाशिंग पीट में खड़ी ट्रेन के एसी और स्लीपर कोच से कुल सात नल चोरी हो गए थे। मामले की जांच के लिए रेसुब की विशेष टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान धनबाद यार्ड से दो युवक — आकाश दास और पिंटू कुमार, दोनों हनुमान बस्ती (बेकारबांध) निवासी — चोरी किए गए दो नलों के साथ पकड़े गए।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि बाकी पांच नल उन्होंने नया बाजार स्थित शाहबाज कबाड़ी दुकान में बेच दिए थे। निशानदेही पर रेसुब ने दुकान से पांच नल बरामद किए और कबाड़ी दुकान के मालिक मो. शाहबाज खान को भी गिरफ्तार कर लिया।
बरामद रेल संपत्ति का कुल मूल्य ₹6,242 बताया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ रेसुब पोस्ट धनबाद में कांड संख्या 33/25, दिनांक 12 नवंबर 2025, धारा 3 RP(UP) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को 13 नवंबर को रेलवे न्यायालय, धनबाद में पेश किया जाएगा।












