Dhanbad News: धनबाद के जिला जनसंपर्क कार्यालय में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कई विभागीय एवं व्यक्तिगत शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सबसे गंभीर मामला शिक्षकों के वेतन बकाया से जुड़ा रहा।
“शिक्षकों को स्कूल छोड़ देने का मौखिक आदेश”
कतरास स्थित गुजराती हिन्दी मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय की प्रबंध समिति ने उन्हें पिछले दस महीनों से वेतन नहीं दिया है। वेतन की मांग करने पर समिति के अध्यक्ष और सचिव ने शिक्षकों को स्कूल छोड़ देने का मौखिक आदेश दे दिया।
Read more- धनबाद में अड्डेबाज़ों पर पुलिस की रेड, एक ही रात में 117 पकड़े गए!
“सिर्फ 2500 रु वेतन दिया जाता रहा”
शिक्षकों ने बताया कि वर्षों से उन्हें सिर्फ 2500 रुपये के आसपास का वेतन नकद रूप में दिया जाता रहा है, वह भी बिना बैंक खाते और बिना पीएफ कटौती के। जबकि सभी शिक्षक लगभग 25 से 30 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत हैं। शिक्षकों ने यह भी बताया कि उनका नाम यू-डाइस पोर्टल पर पिछले 10 वर्षों से नियमित शिक्षक के रूप में दर्ज है, फिर भी प्रबंधन ने रिक्त पदों पर अनुमोदन नहीं किया है।
BCCL पर जबरन भूमि पर ओवरबर्डन डंप करने की शिकायत
जनता दरबार में भौंरा क्षेत्र के एक रैयत ने BCCL पर जबरन भूमि पर ओवरबर्डन डंप करने की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि बीसीसीएल के वीएनएससी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी ने 23 सितंबर की रात उनकी जमीन पर ओबी डंप करवा दिया। शिकायत के बाद भी अब तक ओबी नहीं हटाई गई है।
जनता दरबार में साजिश कर दुकान हड़पने, ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार, बंदोबस्त की जमीन पर कब्जा, प्रधानमंत्री आवास की मांग, और सरकारी जमीन पर घेराबंदी जैसे कई अन्य मामले भी प्रस्तुत हुए।कार्यक्रम में प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद एवं आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा उपस्थित रहे।












