Bihar Vidhansabha Election: बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से फिर एक ब़ड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है। लालू यादव के परिवार के सदस्यों के बीच खटपट शांत होते नजर नहीं आ रही है।
तेजप्रताप ने किया तेजस्वी को अनफॉलो
ताजा अपडेट के मुताबिक आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अनफ्रेंड और अनफॉलो कर दिया है। उनके इस कदम ने यह साफ संकेत दे दिया है कि लालू परिवार की राजनीतिक राहें अब पूरी तरह अलग हो चुकी हैं।
तेजप्रताप ने पहले ही राजद छोड़ा
बता दें तेजप्रताप यादव काफी पहले ही राष्ट्रीय जनता दल से अलग हो चुके हैं। उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया था और अब वे महागठबंधन से हटकर नए गठबंधन के साथ राजनीति कर रहे हैं।
Read More: पाकिस्तान के 58 सैनिकों को मार गिराने का अफगानिस्तान का दावा, 25 चौकियां कब्जे में…
तेजप्रताप लगातार अपने बयानों से यह जता चुके हैं कि वे अब आरजेडी या परिवार की पारंपरिक राजनीति से खुद को जोड़कर नहीं देखना चाहते।











