Bihar News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के फैसले ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. बता दें, हाल ही के दिनों में तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
read more- आज का राशिफल: आज किस राशि की किस्मत बदलेगी? जानें चौंकाने वाले संकेत..
अब तेज प्रताप ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर अपने पिता लालू और माता राबड़ी को लेकर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होनें लिखा कि-
“मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया आप दोनों में ही समाई है. भगवान से भी बढ़कर हैं आप और आपका हर आदेश मेरे लिए अंतिम है. आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास. मुझे सिर्फ आपका प्यार और विश्वास चाहिए, कुछ और नहीं. पापा, आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे आसपास राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लोग. बस आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें, यही मेरी दुआ है.”
मेरे प्यारे मम्मी पापा….
मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे…— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 31, 2025
राजनीति से पारिवारिक रिश्तों तक फैला यह विवाद अब किस मोड़ पर जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा.
read more- 1 जून से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम: आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, तैयार हैं आप?












