Dhanbad News: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार दोपहर जीटी रोड, खड़काबाद में एक गंभीर घटना घटी, जब बाइक सवार अपराधियों ने सविता कुमारी मंडल नामक छात्रा का बैग लूट लिया। बैग को बचाने की कोशिश में वह गिर पड़ी, जिससे उसका हाथ टूट गया और वह अपनी रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा देने से चूक गई।
पीड़िता, बरवापूर्व निवासी पशुपति मंडल की पुत्री है, जो ऑटो से धनबाद जा रही थी। जैसे ही वारदात हुई, स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया और तुरंत एक्शन लिया। तीन में से एक अपराधी को खेत की ओर भागते समय पकड़ लिया गया।
गिरफ्त में आया अपराधी
पकड़े गए आरोपी की पहचान इरफान शेख, निवासी लटानी (थाना पूर्वी टुंडी) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने पूर्व मुखिया बबलू मंडल, मो. इरशाद, और मो. नसरुद्दीन की मदद से उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पहले भी हो चुकी है वारदात
इससे पहले गुरुवार को इसी गिरोह ने खड़काबाद निवासी निखत परवीन से ₹4000 नकद और मोबाइल फोन लूट लिया था। लगातार हो रही घटनाओं से पहले से सतर्क ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से इस बार एक आरोपी को धर दबोचा।
read more- Bigboss-19 में दिखेंगे 2025 के सबसे चर्चित चेहरे– कंट्रोवर्सी और ड्रामा की पूरी तैयारी!
पुलिस की कार्रवाई जारी
डीएसपी शंकर कामती और इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद रावत ने आरोपी से पूछताछ की और बाकी फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि पूरे गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।












