Sports : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आज अंतिम और 5वां मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मुकाबला आज दोपहर 1.45 बजे से शुरु होगा। आज टीम इंडिया के पास तीसरी बार सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा।
Read More-सारंडा के जंगल में नक्सलियों और पुलिस में भिड़ंत, भारी हथियार बरामद
2-1 से आगे चल रही है टीम इंडिया
बताते चलें कि टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। यदि टीम इंडिया आज मैच जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया में सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कभी भी अब तक टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम तीसरी बार सीरीज जीतना चाहेगी।
Read More-कौन है झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा, लेडी सिंघम से मशहूर आईपीएस अफसर
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 36 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 22 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं 12 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच जीता है। अगर बात ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेले गए मैचों की करें तो टीम इंडिया ने यहां रप कुल 16 मुकाबले खेले हैं जिनमें से भारत ने 9 मैच जीते हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में जीत मिली है।












