Entertainment News: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। शो के लॉन्च से पहले ही उसके कंटेस्टेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ‘दैनिक भास्कर’ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बिग बॉस हाउस में कुछ कन्फर्म नामों की पुष्टि हो चुकी है।
इस बार शो के होस्ट सलमान खान नए अवतार में नजर आएंगे। जहां पहले वह कंटेस्टेंट्स को डांटते थे, इस बार वो मजाकिया अंदाज में और कूल अप्रोच के साथ शो को होस्ट करेंगे।
कौन-कौन होंगे बिग बॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट?
अमाल मलिक
बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम, अमाल मलिक अपने म्यूजिकल टैलेंट और फैमिली बैकग्राउंड (अनु मलिक, अरमान मलिक) के लिए जाने जाते हैं। मेंटल हेल्थ और फैमिली विवादों की वजह से भी वह चर्चा में रहे हैं।
जीशान कादरी
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर और एक्टर जीशान, फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। उन पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो चुका है, जिससे उनकी एंट्री को लेकर पहले ही कंट्रोवर्सी बनी हुई है।
गौरव खन्ना
टीवी शो ‘अनुपमा’ के अनुज कपाड़िया के रूप में फेमस हुए गौरव, अब बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वे पूर्व में एक आईटी प्रोफेशनल थे।
अभिषेक बजाज
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके अभिषेक, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
मृदुल तिवारी
19 मिलियन से अधिक यूट्यूब फॉलोवर्स वाले मृदुल तिवारी अपनी कॉमेडी वीडियो के लिए फेमस हैं। वो एक हिट एंड रन केस को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं।
नेहल चुडासमा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 की विजेता रह चुकी नेहल चुडासमा अब बिग बॉस हाउस में अपने जलवे बिखेरेंगी।
बशीर अली
रियलिटी शोज़ के पुराने खिलाड़ी, बशीर ‘स्प्लिट्सविला’ के विनर और ‘एमटीवी रोडीज’ के कंटेस्टेंट रह चुके हैं। उनका गुस्सा अकसर चर्चा का विषय रहा है।
आवेज दरबार – नगमा मिराजकर
सोशल मीडिया कपल और इन्फ्लुएंसर जोड़ी आवेज और नगमा के ब्रेकअप की खबरें हाल ही में सामने आई थीं। अब दोनों का आमना-सामना बिग बॉस हाउस में देखने को मिलेगा।
अशनूर कौर
बाल कलाकार के रूप में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अशनूर, ‘संजू’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
तान्या मित्तल
ग्वालियर की एंटरप्रेन्योर और टेड स्पीकर तान्या मित्तल, जो कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं, भी इस बार बिग बॉस हाउस का हिस्सा होंगी।
और भी नाम चर्चा में:
इसके अलावा यूट्यूबर पायल धरे, एक्टर धीरज धूपर, एक्ट्रेस शफक नाज, हुनर हाली, गेमर शिवेत तोमर और अनाया बांगर जैसे नामों की भी बिग बॉस हाउस में एंट्री की चर्चा जोरों पर है।
इस बार बिग बॉस 19 में क्या होगा नया?
- कंटेस्टेंट का चयन उनके कैरेक्टर और पर्सनैलिटी ट्रेट्स के आधार पर किया गया है, न कि सिर्फ फेम पर।
- सलमान खान का नया होस्टिंग स्टाइल – बिना डांट, मजाकिया और गाइडेंस-फोकस्ड अप्रोच।
- कॉम्बो ऑफ स्टारडम + कॉन्ट्रोवर्सी = धमाकेदार सीजन!











