दरअसल, झारखंड के सरकारी स्कूलों में चल रही कक्षा 1 से 8 तक की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की गोपनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नपत्र और उनके उत्तर यूट्यूब चैनलों पर अपलोड किए जा रहे हैं। कक्षा 8 की संस्कृत और गणित की परीक्षा 23 दिसंबर को निर्धारित है, लेकिन 22 दिसंबर की सुबह से ही इन विषयों के प्रश्नपत्र और उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। सोमवार को यह सामग्री तेजी से छात्रों के बीच फैल गई और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों तक पहुंच गई।
Read more- Ranchi News: चुटिया मेन रोड पर तेज रफ्तार का कहर, नशे में धुत कार चालक फरार
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार से शुरू हुई इस अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 6 से 8 तक के कई विषयों के प्रश्नपत्र पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध करा दिए गए थे। कई यूट्यूब चैनलों पर परीक्षा से एक दिन पहले वास्तविक प्रश्नपत्र और उनके उत्तर अपलोड किए गए, जो झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जैक) द्वारा स्कूलों को भेजे गए प्रश्नपत्रों से पूरी तरह मेल खाते हैं। डुमरी के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 8 के विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र का मिलान करने पर यह पुष्टि हुई कि यूट्यूब पर वायरल प्रश्नपत्र हूबहू वही था, जो विद्यालय को प्राप्त हुआ था।
“यह गंभीर जांच का विषय है..”- जिला शिक्षा अधीक्षक
इसके अलावा, कक्षा 6 की विज्ञान परीक्षा, जो सोमवार को आयोजित हुई, उसका प्रश्नपत्र और उत्तर रविवार को ही करीब 21 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया था। इस मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा कि उन्हें फिलहाल इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन यदि Question paper leak हो रहे हैं तो यह गंभीर जांच का विषय है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस तरह की शिकायतें सिर्फ गिरिडीह से नहीं, बल्कि रांची और अन्य जिलों से भी सामने आ रही हैं।











