Train news: झारखंड से द. भारत की ओर चल रही ट्रेनों में आज कल भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनों में भीड़ का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ट्रेन में बैठने की बात तो छोड़िए पैर रखने की भी जगह नहीं है। लेकिन इस रुट में चलने वाली ट्रेनों में अचानक इतनी भारी भीड़ क्यों हो रही है, इसकी वजह जान आप भी परेशान हो जाएंगे।
भविष्य की तलाश में जोखिम भरा सफर करने को मजबूर झारखंडवासी
बता दें झारखंड से लोग रोजगार, शिक्षा और बेहतर भविष्य की तलाश में लोग 45 घंटे का जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं। हटिया-एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगियां यात्रियों से ठसाठस भरी थीं।
Jharkhand में काम की कमी, सवालों में सरकार
काम की तलाश में सपरिवार जा रहे कुछ मजदूरों ने बताया कि ट्रेन में इतनी भीड़ है कि एक पैर पर खड़े होकर जाना मजबूरी है। साथ में महिलाएं और बच्चे भी हैं। बहरहाल, हटिया स्टेशन पर उमड़ी मजदूरों की भीड़ सवाल खड़ा करती है कि आखिर झारखंड के लोग अपने ही राज्य में काम और सम्मानजनक जीवन क्यों नहीं पा रहे हैं।
Jharkhand पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ने क्या बताया
झारखंड पैसेंजर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव प्रेम कटारूका ने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में यात्री दक्षिण भारत जाते हैं। इनमें छात्र-छात्राएं, मजदूर, नौकरी पेशा लोग और मरीज शामिल होते हैं।
जनवरी में खेती-बाड़ी का काम बंद होने के बाद बड़ी संख्या में यहां के मजदूर बेंगलुरू व चेन्नई जाते हैं। इस कारण यात्री गाड़ियों में दबाव काफी बढ़ जाता है और इन्हें यात्रा में कठिनाई होती है। एसोसएिशन ने डीआरएम को पत्र लिखकर दक्षिण भारत जाने वाली गाड़ियों के फेरे बढ़ाने की मांग की है।











