Rule Change: साल 2025 अपने अंतिम चरण में है और 1 जनवरी 2026 के साथ ही नया साल कई अहम बदलाव लेकर आने वाला है। नए साल के आगमन पर आर्थिक, बैंकिंग, टैक्स, गैस सिलेंडर, डिजिटल पेमेंट, किसानों और वाहन खरीदारों से जुड़े कई नियमों में बदलाव लागू होंगे। इनका सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और वित्तीय योजनाओं पर पड़ेगा। आइए जानते हैं 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले प्रमुख बदलावों के बारे में विस्तार से।
Rule Change: PAN-Aadhaar लिंकिंग अनिवार्य
PAN और Aadhaar को लिंक कराने की अंतिम तारीख दिसंबर 2025 में समाप्त हो रही है। यदि समय पर लिंकिंग नहीं की गई, तो 1 जनवरी 2026 से PAN निष्क्रिय हो सकता है। निष्क्रिय PAN के कारण इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना, रिफंड पाना, बैंकिंग सेवाओं का उपयोग और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना मुश्किल हो सकता है।
Rule Change: UPI, SIM और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर सख्ती
डिजिटल फ्रॉड को रोकने के लिए UPI और अन्य डिजिटल पेमेंट सिस्टम से जुड़े नियम और सख्त किए जाएंगे। इसके साथ ही SIM वेरिफिकेशन प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा। WhatsApp, Telegram और Signal जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी बढ़ेगी ताकि साइबर ठगी पर अंकुश लगाया जा सके।
FD और लोन की ब्याज दरों में बदलाव
SBI, PNB और HDFC सहित कई बड़े बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। वहीं, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की नई ब्याज दरें भी जनवरी से प्रभावी होंगी, जिससे निवेशकों की रिटर्न रणनीति प्रभावित हो सकती है।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की तरह जनवरी में भी LPG सिलेंडर के दामों की समीक्षा होगी। दिसंबर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटाए गए थे। नए साल में घरेलू और कमर्शियल दोनों प्रकार के सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है।
CNG, PNG और ATF के दाम
तेल कंपनियां 1 जनवरी को CNG, PNG और ATF (जेट फ्यूल) की कीमतों में संशोधन कर सकती हैं। इससे परिवहन लागत और हवाई यात्रा के किराए पर असर पड़ सकता है।
Rule Change: नया इनकम टैक्स कानून
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 पूरी तरह 1 जनवरी 2026 से लागू नहीं होगा, लेकिन जनवरी तक नए ITR फॉर्म और नियम अधिसूचित किए जा सकते हैं। यह कानून 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा और 1961 के पुराने आयकर अधिनियम की जगह लेगा। नए कानून में टैक्स सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया जाएगा।
Read more- रांची में राष्ट्रपति Draupadi Murmu के सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसा स्कूटी सवार
8वां वेतन आयोग
8वें वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से प्रभावी माना जा सकता है। हालांकि इसके लागू होने में समय लग सकता है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसी तारीख से एरियर मिलने की उम्मीद है। 7वां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा।
किसानों के लिए नए नियम
उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में PM-किसान योजना का लाभ लेने के लिए यूनिक किसान ID अनिवार्य होगी। वहीं, फसल बीमा योजना के तहत अब जंगली जानवरों से हुए नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर करने पर बीमा कवर मिलेगा।
वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी
1 जनवरी 2026 से कई ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। Nissan, BMW, MG Motor, Renault और Ather Energy ने 3,000 रुपये से लेकर 3 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स और होंडा ने भी कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं।













