Delhi Blast : दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के मामले में जांच एजेंसियों को एक और बड़ा सुराग मिला है। फरीदाबाद के खंदावली गांव में खड़ी मिली इको स्पोर्ट्स कार (DL10CK-0458) की फोरेंसिक जांच में विस्फोटक पदार्थों के अंश पाए गए हैं। यह वही कार बताई जा रही है, जिसका इस्तेमाल संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर उन नबी ने विस्फोटक की ढुलाई के लिए किया था।
फहीम नाम के युवक ने छोड़ा था कार
कार को मंगलवार रात गांव में पार्क किया गया था। जांच में सामने आया कि इसे फहीम नाम के युवक ने यहां लाकर छोड़ा था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फहीम अल फलाह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर ऑपरेटर है और आतंकी उमर के संपर्क में रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी बहन का घर उसी इलाके में है।
कारों के साथ बरामद दस्तावेजों में “ऑपरेशन” जैसे कोडवर्ड मिले हैं
इसी बीच NIA और NSG की टीमें अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर से एक ब्रेजा कार भी बरामद कर चुकी हैं, जो कथित तौर पर महिला आतंकी डॉ. शाहीन के नाम पर दर्ज है। दोनों कारों के साथ बरामद दस्तावेजों में “ऑपरेशन” जैसे कोडवर्ड मिले हैं, जो जांच को और गहराई में ले जा रहे हैं। पुलिस अब इस मॉड्यूल से जुड़ी चौथी स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश कर रही है।













